मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। अफ्रीका को दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में 58 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया है। पाक टीम ने दूसरी पारी में संघर्ष जरूर किया, लेकिन पूरी पारी 478 रनों पर सिमट गई, जिससे वो दक्षिण अफ्रीका को बड़ा लक्ष्य देने में नाकाम रहा। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 615 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। रायन रिकेल्टन ने 259 रनों की शानदार पारी खेली और उनके अलावा कप्तान टेंबा बावुमा (106 रन) और काइल वेरेइन (100) ने शतक लगाए।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी मात्र 194 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। मजबूरन पाकिस्तान को फॉलोऑन खेलना पड़ा और दूसरी पारी में उसे बढ़िया शुरुआत भी मिली। दूसरी पारी में शान मसूद और बाबर आजम के बीच 205 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। बाबर आजम ने 81 रन और शान मसूद ने 145 रन बनाए। सैम अय्यूब दूसरे टेस्ट के पहले दिन चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वो दूसरे टेस्ट में बैटिंग ही नहीं कर पाए। बाबर आजम और शान मसूद के अलावा ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं रहा जो दूसरी पारी में 50 रनों का आंकड़ा छू पाया हो। मोहम्मद रिजवान ने 41 रन और सलमान आगा ने 48 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश पा लिया था। याद दिला दें कि दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट 2 विकेट से जीता था। अब दक्षिण अफ्रीका ने पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को पहले से भी अधिक मजबूत कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका इसी साल जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल खेलेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें