कोर्ट स्टाफ भर्ती परीक्षा में वाराणसी और आजमगढ़ में पकड़े गए 6 सॉल्वर, 10 लाख रुपए तक करते थे चार्ज

0
15
कोर्ट स्टाफ भर्ती परीक्षा में वाराणसी और आजमगढ़ में पकड़े गए 6 सॉल्वर, 10 लाख रुपए तक करते थे चार्ज

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट चयन परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले दो सॉल्वर वाराणसी और चार आजमगढ़ में पकड़े गए। सॉल्वर गिरोह अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने के लिए दो लाख रुपये से लेकर दस लाख रुपये लेता था। वाराणसी के लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि सोमवार को दोनों सॉल्वरों को लौटूबीर अंडरपास से पकड़ा गया। उनकी पहचान झारखंड के गिरिडीह निवासी पवन कुमार और बिहार के नालंदा के सिंगारहाट सोरसराय निवासी आशीष रंजन कुमार उर्फ पप्पू के रूप में हुई। उनसे कूटरचित प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल फोन और लैपटाप बरामद हुआ।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते चार जनवरी को बीएचयू के केंद्रीय विद्यालय परीक्षा केंद्र से पकड़े गए सौरभ कुमार से पूछताछ के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों ने बताया कि उनका गैंग प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की जगह पर सॉल्वर को परीक्षा दिलाता है। बदले में अभ्यर्थी से दो लाख रुपये लेते हैं। परीक्षार्थियों के आधार व एडमिट कार्ड पर नाम व फोटो एडिट करके परीक्षार्थी की जगह साल्वर को बैठाते हैं। परीक्षा देने वाले को पचास हजार रुपये देते हैं और बाकी रुपये आपस में बांट लेते हैं। गैंग उनसे ही संपर्क करता है, जो परिचित होते हैं। सौदा तय होने के बाद परीक्षार्थी से उसका एडमिट कार्ड, आधार आदि लेकर उसे फर्जी तरीके से बताया जाता है जिसके आधार पर सॉल्वर को बैठाया जाता है। वे अभ्यर्थी से एक लाख रुपये एडवांस लेते हैं। वहीं, आजमगढ़ में अंतरराज्यीय सॉल्वर गैंग के चार आरोपित और पकड़े गए हैं। यहां अब तक गिरफ्तार छह आरोपितों से एक अर्टिका कार, छह मोबाइल फोन, एक कूटरचित आधार कार्ड, तीन एडमिट कार्ड व एक प्रश्न पुस्तिका बरामद की गई है। सभी आरोपित बिहार व गाजीपुर जिले के हैं। गिरोह परीक्षार्थी से 10 लाख रुपये लेता था। चार जनवरी को प्रथम पाली की परीक्षा में शिब्ली नेशनल कॉलेज से विकास कुमार निवासी पटना, बिहार को पकड़ा गया। वेरिफिकेशन प्रक्रिया में उसके आधार का केवाईसी अपडेट नहीं होने पर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि गाजीपुर के अनूप सागर की जगह परीक्षा दे रहा है। पांच को अनूप को गिरफ्तार कर लिया गया। विकास से हुई पूछताछ के आधार पर गाजीपुर के रामप्रवेश यादव, सुनील कन्नौजिया, अमित कुमार कन्नौजिया और बिहार के नालंदा निवासी अंकित को गिरफ्तार किया गया। आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि मामले में कुछ और लोगों की तलाश जारी है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here