यूपी-बिहार में जारी रहेगा ठंड का प्रकोप, कोल्ड डे की चेतावनी

0
18
यूपी-बिहार में जारी रहेगा ठंड का प्रकोप, कोल्ड डे की चेतावनी

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मौसम तेजी से सर्द हो रहा है। ठंड की वजह से मुश्किलें बढ़ेंगी, लेकिन 12 जनवरी को बारिश होने की संभावना बनी है। अगले तीन दिनों तक कोल्ड वेव और घना कोहरा छा सकता है। 10 जनवरी तक मौसम का मिजाज यही रहेगा। रात के तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 11 और 12 जनवरी को बारिश की स्थिति बन रही है। विजिबिलिटी में कमी आ सकती है। मंगलवार को सर्द हवा करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली, इसके कारण लोग ठिठुर गए। सोमवार की तुलना में 2.2 डिग्री अधिकतम तापमान गिरा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है। हवा का रुख भी उत्तर-पश्चिमी हो गया है, मौसम शुष्क रहने के साथ ही देर रात और सुबह के समय मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। अधिकतम तापमान 15.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5.8 डिग्री कम है जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक रहा। सात, आठ और नौ जनवरी को सबसे ठंड दिन होने का अलर्ट जारी हुआ है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मौसम विज्ञानी सुरेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि हवा तेज चल रही है। इस समय पश्चिमी विक्षोभ पूर्वांचल को पार करते हुए बिहार की तरफ बढ़ रहा है। उसका पिछला हिस्सा यानी कोल्ड फ्रंट यहां से गुजर रहा है, इसमें बर्फीली हवा चलती हैं, इसके कारण गलन काफी अधिक है। हालांकि अगले दो दिनाें तक मौसम यही रहने के आसार है। कोल्ड फ्रंट में गरज के साथ छींटे पड़ते हैं, फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद कम है। वहीं यूपी के शाहजहांपुर में पछुआ हवा के तेज चलने के कारण बुधवार सुबह से ही गलन बढ़ी हुई है। कोहरे में दृश्यता घटकर 70 रह गई है। घने बादल छाए होने के कारण लगातार सातवें दिन भी धूप न निकलने के आसार बने हुए हैं। गन्ना शोध परिषद के मौसम अनुभाग के विज्ञानी डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि दो दिन बाद बूंदाबांदी की संभावना है, जिससे आसमान साफ होगा। मौसम को देखते प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। बीमार लोगों के साथ ही बुजुर्गों व बच्चों को विशेष ध्यान रखने व आवश्यकता होने पर ही सर्दी में बाहर निकलने की सलाह दी है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here