स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि सरकार ने देश के स्वास्थ्य क्षेत्र की अगले 25 साल की परिकल्पना तैयार की है। उन्होंने कहा कि इससे चिकित्सा पेशेवरों के लिए रोजगार के व्यापक अवसर पैदा होंगे, साथ ही लोगों की बेहतर तरीके से सेवा की जा सकेगी। श्री मांडविया आज नई दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान के चौथे स्थापना दिवस और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के दीक्षांत दिवस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश एक सुलभ, सस्ती और रोगी के अनुकूल स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली की दिशा में आगे बढ़ा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर बड़े अस्पतालों तक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को मजबूत बनाकर देश के सुदूरतम क्षेत्रों में सभी को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करना है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत से ही समृद्ध भारत बनाया जा सकता है।
courtesy newsonair