उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

0
222

श्री पुष्‍कर सिंह धामी ने आज दूसरी बार उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। राज्‍यपाल गुरमीत सिंह ने उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्री धामी राज्‍य के 12वें मुख्‍यमंत्री होंगे।

श्री धामी के साथ आठ कैबिनेट मंत्रियों ने भी आज शपथ ग्रहण की। ये हैं- सतपाल महाराज, प्रेम चन्‍द अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सुबोध उन्‍याल, रेखा आर्य, चन्‍दन राम दास और सौरभ बहुगुणा।

शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्‍तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, असम के मुख्‍यमंत्री हेमंता बिस्‍वा सरमा, हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर, मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल, त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री बिपलव कुमार देब, गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल, गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत, भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और पार्टी के प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद जोशी और पार्टी के महासचिव कैलाश विजय वर्गीय उपस्थित थे। इनके अलावा पार्टी कार्यकर्ता, सांसद, विधायक, कई बुद्ध‍ि‍जीवी, संत और अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति भी उपस्थित थे। इस समारोह में लगभग बीस हजार लोग शामिल हुए।

उत्‍तराखंड के 22 वर्ष के इतिहास में पहली बार किसी राजनीतिक दल ने दोबारा सत्‍ता सम्‍भाली है। 70 सदस्‍यों की विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने 47 सीटे जीतीं। कांग्रेस 19 और बहुजन समाज पार्टी तथा निर्दलीय उम्‍मीदवार दो-दो सीटों पर विजयी रहे।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here