मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को फिर से भाजपा की सदस्यता लेंगे। ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद अब वह फिर मुख्यधारा की राजनीति में सक्रिय होंगे। रांची स्थित झारखंड प्रदेश भाजपा कार्यालय में दोपहर एक बजे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। राज्यपाल रहते हुए व्यक्ति किसी राजनीतिक दल का सदस्य नहीं रह सकता है। इस कारण रघुवर दास ने राज्यपाल बनने से पूर्व पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। अब वह दोबारा सदस्य बनकर पार्टी में सक्रिय होंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रघुवर दास के दोबारा से प्रदेश की राजनीति में शामिल होने से उनके समर्थकों में उत्साह है। शुक्रवार को रघुवर दास रांची के धुर्वा स्थित अपने आवास से निकलकर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वह भाजपा के दिग्गज नेता रहे स्व. कैलाशपति मिश्र और दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर भी फूल चढ़ाकर उन्हें नमन करेंगे। उनके भाजपा में शामिल होने से उत्साहित समर्थकों ने रांची में इस आयोजन को लेकर खूब बैनर-पोस्टर लगाए हैं। शुक्रवार को भी कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व गाजे-बाजे के साथ रघुवर दास प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। भाजपा नेता संजय जायसवाल ने बताया कि कार्यकर्ता इस दौरान आतिशबाजी भी करेंगे। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से गुरुवार को राजभवन में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास तथा केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अलग-अलग मुलाकात की। राजभवन के अनुसार, दोनों की यह शिष्टाचार मुलाकात थी। गुरुवार को ही प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने राज्यपाल से मिलकर उन्हें नववर्ष की बधाई दी। राज्यपाल ने भी उन्हें नववर्ष की बधाई दी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें