गोपालगंज: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के मरछिया चौक पर एक बेकाबू ट्रक ने बाइक में तेज टक्कर मार दी, जिसमें इलाज करा कर लौट रहे 28 साल की जानकी देवी और उनकी पांच वर्षीय पुत्री परिधि कुमारी की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार दो और लोग मामूली रूप से घायल हो गए।
बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के सेमराव गांव निवासी अजय कुमार अपनी पत्नी, पुत्री और तीन वर्षीय कार्तिक कुमार के साथ कार्तिक का इलाज कराने मीरगंज के एक निजी अस्पताल में गए हुए थे। बेटे का इलाज करा कर लौट रहे थे। अभी वे जैसे ही मरछिया चौक पहुंचे की एक बेकाबू ट्रक ने उनकी बाइक में तेज टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक का पिछला पहिया मां और बेटी के ऊपर से गुजर गया। जिससे वे लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने भागने की कोशिश कर रहे हैं ट्रक चालक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल मां और बेटी को इलाज के लिए हथुआ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मां बेटी को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मां बेटी की मौत के बाद गांव में शोक का माहौल है। वहीं इस मामले में मीरगंज थाना अध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि ट्रक को जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप मामले की जांच कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala