पीएम मोदी ने मिशन मौसम का किया शुभारंभ

0
17
पीएम मोदी ने मिशन मौसम का किया शुभारंभ

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज मिशन मौसम का शुभारंभ किया। यह देश को प्रत्‍येक मौसम और जलवायु के लिए स्मार्ट राष्ट्र बनाने के लिए महत्‍वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में भारतीय मौसम विभाग के एक सौ 50वें स्थापना दिवस पर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि देश की जलवायु को स्मार्ट और भविष्य के लिए तैयार करने के लिए इस मिशन की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि यह स्थायी भविष्य और उसकी तैयारी के लिए देश की प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री ने मौसम विभाग की एक सौ 50 वर्ष की यात्रा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मौसम विभाग की यात्रा नहीं है, बल्कि यह देश में आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी की उत्‍कृष्‍ट यात्रा है। उन्होंने कहा कि विभाग ने इन एक सौ 50 वर्षों में न सिर्फ करोड़ों भारतीयों की सेवा की है, बल्कि यह देश की वैज्ञानिक यात्रा का प्रतीक भी बन गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने मौसम विभाग के एक सौ 50 वर्ष पूरे होने पर एक स्मारक सिक्का भी जारी किया। उन्होंने भारतीय मौसम विभाग विज़न-2047 दस्तावेज़ भी जारी किया। इसमें मौसम पूर्वानुमान, मौसम प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने की योजनाएँ शामिल हैं। मिशन मौसम का उद्देश्य अत्याधुनिक मौसम निगरानी तकनीक और प्रणाली विकसित करना है। इस पहल में उच्च-रिज़ॉल्यूशन वायुमंडलीय अवलोकन शामिल है। इसमें अत्याधुनिक रडार और उपग्रह तथा उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटर की व्‍यवस्‍था है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here