सीएम हेल्प में उतकृष्ट कार्य करने वाले जिलाधिकारियो को कलेक्टर ने दिये प्रशस्ति पत्र

0
11

सिंगरौली: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री सीएम हेल्प लाईन माह दिसम्बर में जारी प्रदेश स्तरीय रैकिंग में उतकृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों एवं राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदारो को समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया।

विदित हो कि जिलें में नागरिको की शिकायतो के त्वरित और संतुष्टि पूर्ण निराकरण के लिए सीएम हेल्प लाईन का संचालन प्रदेश स्तर से किया जा रहा है। नागरिको की आपेक्षाओं पर खरा उतरना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिला स्तर पर कलेक्टर श्री शुक्ला के निर्देशन में लगातार सीएम हेल्प लाईन में दर्ज प्रकरणो का समय सीमा में निराकरण करने हेतु प्रति दिवस समीक्षा बैठक की जाती है। जिसके फल स्वरूप सिंगरौली जिला विगत 6 माह से प्रदेश स्तर से जारी रैकिंग में टॉप 5 में अपना स्थान बनाते आ रहा है।

जिसके फल स्वरूप माह दिसम्बर के जारी रैकिंग में टॉप 5 पर स्थान बनाने वाले विभागीय अधिकारियों को कलेक्टर के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिसमें अपर कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता, डी.के शर्मा आयुक्त नगर निगम, बिक्रम सिंह राठौर जिला परिवहन अधिकारी, नरेन्द्र त्रिपाठी एसडीओ वन विभाग,आरपी मिश्रा अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग, अनुराग मोदी उप संचालक सामाजिक न्याय, आशीष पाण्डेय उप संचालक कृषि, संजय विश्वकर्मा जिला प्रबंध ई गर्वेमेंश, सुनील कुमार नरेती सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग, एम.एस तिवारी कार्यपालन यंत्री जल संशाधन विभाग, पी.के मिश्रा उपायुक्त सहकारिता, रमेश कोल तहसीलदार सिंगरौली नगर, श्रीमती प्रीति सिकरवार तहसीलदार सिंगरौली, चन्द्रशेखर मिश्रा तहसीलदार सरई, नागेश्वर पनिका तहसीलदार बरगवा, ऋषि नारायण सिंह तहसीलदार चितरंगी, अजय राज सिंह तहसीलदार माड़ा, अपर तहसीलदार श्रीमती सविता यादव, सहित नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पनिका, बुद्धसेन माझी, अभिषेक यादव, प्रदीप सिंह, महेन्द्र कोल, देवकरण सिंह, छत्रपाल सिंह, राजेन्द्र बंसल, अमित मिश्रा, दिपेन्द्र सिंह तिवारी, सुनील दत्त मिश्रा को सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने यह भी कहा है कि इसी तरह से आगे भी प्राप्त शिकायतो का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कर जिले का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन करे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here