मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीआइए स्टाफ तीन और थाना सदर की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपित अमेरिका में बैठे गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के साथ इंटरनेट मीडिया एप से ही संपर्क में थे। यह लोग अपने आका के आदेश पर कत्ल करने के लिए रेकी किया करते थे। इनके पास से एक प्वाइंट 32 बोर पिस्टल, छह जिंदा कारतूस व लूटी गई एक एक्टिवा बरामद की गई है। आरोपितों की पहचान गांव मरड़ी कलां थाना मजीठा के अर्शदीप सिंह उर्फ विक्की, गांव मेतला थाना श्री हरगोबिंदपुर जिला गुरदासपुर के प्रिंसदीप सिंह उर्फ प्रिंस, पट्टी रोड थाना भिखीविंड जिला तरनतारन के अनमोल सिंह, गांव ठठा तरनतारन हॉल दशमेश कॉलोनी अटारी रोड थाना झब्बाल जिला तरनतारन के रोहित, गांव ठक्करपुरा थाना सदर पट्टी जिला तरनतारन के सुखराज सिंह उर्फ गूंगा और गांव वल्टोहा के थाना वल्टोहा जिला तरनतारन के जुगराज सिंह उर्फ निक्का के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपित गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के कहने पर अवैध हथियारों की सप्लाई करते थे। उक्त आरोपितों में रोहित, सुखराज व जुगराज मोहाली में पीजी में रहते थे और प्रभ दासूवाल के कहने पर कत्ल करने के लिए रेकी करते थे और इसके अलावा शार्प शूटरों को हथियारों की सप्लाई करते थे। इनकी ओर से तरनतारन में एक व्यक्ति की रेकी भी की थी और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरपंची चुनावों में सरपंच राजविंदर सिंह तलवंडी की पट्टी जिला तरनतारन में जब हत्या हुई थी तो उसकी भी रेकी इन तीन आरोपितों ने ही की थी। पुलिस इन सभी आरोपितों से पूछताछ कर रही है और इनसे कई खुलासे होने की उम्मीद है। डीसीपी ला एंड आर्डर आलम विजय सिंह ने बताया कि ग्रीन फील्ड मजीठा रोड के सचदीप सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि पांच जनवरी 2025 को वह अपनी एक्टिवा पर सवार होकर श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए गया था। घर वापिस जाते समय 11.40 बजे के करीब वह जब 27 फुट रोड मजीठा रोड पहुंचा तो उसकी एक्टिवा के आगे तीन लुटेरे आ गए और उन्होंने उसकी एक्टिवा रोककर उसकी चाबी निकाल ली। जब उसने उसका विरोध किया तो पीछे खड़े एक व्यक्ति ने पिस्तौल की नोक पर उससे एक्टिवा छीन ली और उसी एक्टिवा पर सवार होकर तीनों लुटेरे फरार हो गए। इस मामले में थाना सदर की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु की तो आरोपितों की पहचान की गई। इस मामले में अर्शदीप सिंह उर्फ विक्की, प्रिंसदीप सिंह उर्फ प्रिंस को 12 जनवरी 2025 को 27 फुट रोड मजीठा रोड से काबू कर लिया गया था। इनके तीसरे साथी अनमोल सिंह को 14 जनवरी को 88 फुट रोड मजीठा रोड के क्षेत्र से काबू गिया गया। इनसे लूटी गई एक्टिवा बरामद कर ली गई। इन लुटेरों ने प्रभ दासूवाल के कहने पर लूटी थी। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वारदात के समय इस्तेमाल किया गया पिस्टल अपने एक अन्य साथी जुगराज सिंह को दे दिया है। जब इन्हें अदालत में पेश करके रिमांड लिया गया और पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के कहने पर अपने साथियों के साथ मिलकर नाजायज हथियारों की सप्लाई का धंधा करते है। इसी तरह सीआइए स्टाफ तीन के इंजार्ज बिंदरजीत सिंह की टीम ने फतेहगढ़ चूड़िया बाईपास के क्षेत्र से रोहित, सुखराज सिंह उर्फ गूंगा और जुगराज सिंह उर्फ गूंगा को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से एक पिस्टल प्वाइंट 32 बोर और छह जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में यह बात सामने आई कि पांच जनवरी 2025 को थाना सदर में पिस्तौल की नौक पर लूटी गई एक्टिवा के मामले में ही उक्त पिस्टल इस्तेमाल किया गया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपितों ने जुगराज सिंह उर्फ निक्का को अपनी पिस्तौल दे दी थी। पकड़े गए आरोपित रोहित, सुखराज और जुगराज मोहाली में पीजी में रहते थे और प्रभ दासूवाल के कहने पर कत्ल करने के लिए रेकी करते थे। शार्प-शूटरों को हथियार भी सप्लाई करते थे। इनकी ओर से अमृतसर में ही एक व्यक्ति की रेकी भी की गई थी और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। उन्होंने कहा कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है और इनसे कई खुलासे होने की उम्मीद है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें