मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का उद्घाटन करेंगे। भारत मंडपम में आयोजित यह देश का सबसे बड़ा मोबिलिटी एक्सपो है। इसका विषय है- सीमाओं से परे: भविष्य की ऑटोमोटिव मूल्य श्रृंखला का सह-निर्माण। इस एक्सपो का उद्देश्य संपूर्ण मोबिलिटी मूल्य श्रृंखला को एक मंच पर लाना है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। यह जानकारी भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) की गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में दी गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी साझा की है। यह भारत का सबसे बड़ा मोबिलिटी एक्सपो है। इस एक्सपो का विषय है सीमाओं से परे: भविष्य की ऑटोमोटिव वैल्यू चेन का सह-निर्माण। इस विजन का उद्देश्य ऑटोमोटिव और मोबिलिटी क्षेत्र में सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देना है, जिसमें टिकाऊ और अत्याधुनिक तकनीकी प्रगति पर जोर दिया गया है। एक्सपो का उद्देश्य संपूर्ण मोबिलिटी वैल्यू चेन को एक छतरी के नीचे लाना है। पीआईबी के अनुसार, छह दिवसीय इस एक्सपो का समापन 22 जनवरी को होगा। इस अवधि में यह एक्सपो तीन अलग-अलग जगहों पर आयोजित किया जाएगा। यह नई दिल्ली में भारत मंडपम और यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट में होगा। एक्सपो में एक ही समय में नौ से अधिक कार्यक्रमों, 20 से ज्याादा सम्मेलनों और पवेलियन का आयोजन किया जाएगा। एक्सपो में मोबिलिटी क्षेत्र में नीतियों और पहलों को प्रदर्शित करने के लिए राज्य सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। इस मकसद उद्योगों और क्षेत्रीय स्तरों के बीच सहयोग को सक्षम बनाना है। इस वर्ष के एक्सपो में वैश्विक महत्व पर विशेष बल दिया जाएगा। यह एक उद्योग-नेतृत्व वाली और सरकार की समर्थित पहल है और इसका समन्वय भारतीय अभियांत्रिकी निर्यात संवर्धन परिषद के विभिन्न उद्योग निकायों और भागीदार संगठनों के संयुक्त समर्थन से किया जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें