नई दिल्ली: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। ‘आप’ के दो पार्षद रविंद्र सोलंकी और नरेंद्र गिरसा शु्क्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। सोलंकी बपरोला वार्ड से नगर निगम पार्षद हैं जबकि गिरसा ने मंगलापुरी से चुनाव में झाड़ू के निशान पर जीत हासिल की थी। दोनों नेताओं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और वेस्ट दिल्ली से सांसद कमलजीत सहरावत की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।
दोनों ही वार्ड कमलजीत सहरावत के लोकसभा क्षेत्र में आते हैं। सांसद ने कहा कि दोनों पार्षद आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे हैं। इनका अरविंद केजरीवाल की राजनीति और नीतियों से मोहभंग हो गया है। सहरावत ने कहा, ‘सोलंकी और गिरसा ने पाला नहीं बदला, केजरीवाल ने बदला है, जिसकी वजह से वे पार्टी बदलने को मजबूर हुए।’
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जैसे जैसे चुनाव की तारीख 5 फरवरी नजदीक आएगी, आपको दिखाई देगा कि जो लोग दिल्ली को बेहतर बनाना चाहते हैं, जो लोग दिल से दिल्ली की सेवा करना चाहते हैं वो आपको भाजपा में दिखाई देंगे। नरेंद्र जी हों या रविंद्र जी इन दोनों ने अपने-अपने क्षेत्र में अपने काम से नाम कमाया है। दोनों पार्षद ऐसे समय पर भाजपा में शामिल हुए हैं जब 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा की सभी 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala