मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से वीरवार को कश्मीर घाटी में हुई बर्फबारी के बाद शुक्रवार को मौसम में सुधार आया। बर्फबारी और वर्षा थमने के बाद भी ठंड से राहत नहीं है। अलबत्ता तापमान के लगातार जमाव बिंदु शून्य से नीचे बने रहने से ठंड का प्रकोप लगातार बना हुआ है। पहलगाम में तो न्यूनतम तापमान माइनस करीब 12 तक पहुंच गया है। गुलमर्ग समेत उच्च पर्वतीय इलाकों में 2-4 इंच बर्फबारी के कारण अनंतनाग-किश्तवाड़ रोड, कुपवाड़ा-करनाह तथा बांडीपुर गुरेज, मुगल रोड दूसरे दिन भी बंद रहा। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यातायात बहाल रहा। श्रीनगर हवाई अड्डे पर बिना किसी बाधा के विमानों का आवागमन होता रहा। बनिहाल-बड़गाम रेल सेवा मौसम में सुधार आने के साथ ही यह सेवा फिर से बहाल हो गई। ऊधर, जम्मू में दिनभर मौसम साफ रहा। वहीं अगले चौबीस घंटों के दौरान जम्मू संभाग में मौसम साफ रहने के साथ शाम के समय आंशिक बादल छाएंगे। उसके बाद 20 से 23 जनवरी तक बारिश और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, संबंधित अधिकारियों के अनुसार बनिहाल से अवंतीपोरा तक ट्रैक पर जमा हुई बर्फ वीरवार देर शाम हटा इसे यातायात योग्य बना दिया था। बनिहाल से बारामुला तक रेल सेवा सुचारु जारी रही। पहलागम न्यूनतम तापमान -11.8 डिग्री के साथ घाटी का ठंडा क्षेत्र बना रहा। जम्मू में सुबह से दोपहर तक धूप रहने के कारण लोगों को सर्दी से राहत जरूरी मिली, लेकिन शाम ढलते शीतलहर फिर बढ़ गई। जम्मू का अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री और न्यूनतम 5.2 डिग्री रहा जो सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस कम है। शाम ढलने के साथ तवी नदी के किनारों पर हल्का कोहरा छाना शुरू हो गया था। मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटों के दौरान घाटी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 20 से 23 जनवरी तक घाटी में बर्फबारी व वर्षा हो सकती है। बता देते हैं कि घाटी में सर्दियों का सबसे ठंडा दौर चिल्लेकलां जारी है। 21 दिसंबर 2024 से शुरू हुए चिलेकलां ने 40 दिवसीय पारी के 26 दिन पूरी कर लिए हैं। इसने तीन बार घाटी को बर्फ की चादर पहना दी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें