मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का आगाज हो चुका है। भारतीय टीम ने अपने पहले ही मैच में जीत के साथ आगाज किया। मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। परुनिका सिसोदिया की घातक गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज की टीम 13.2 ओवर में महज 44 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 4.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल किया। महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप 2025 के ओपनिंग मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की ओर से असाबी कलेंडर और समारा रामनाथ ओपनिंग करने के लिए उतरी। वेस्टइंडीज की शुरुआत सही नहीं रही। भारतीय गेंदबाज जोसिथा ने लगातार 2 गेंद पर दो विकेट लिए। उन्होंने कप्तान समारा राजनाथ और नैजानी कंबरबैच को अपना शिकार बनाया। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। 5 ओवर के खेल तक विंडीज की टीम ने 15 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए थे। फिर छठे ओवर से लेकर 10वें ओवर तक एक विकेट गिरता चला गया। वेस्टइंडीज ने आखिरी के दो विकेट रन आउट में गंवाए। टीम की तरफ से केनिका ने सबसे ज्यादा रन (15) बनाए। इस तरह वेस्टइंडीज की टीम 13.2 ओवर में 44 रन पर ऑलआउट हो गई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद गौंगडी त्रिशा अगली गेंद पर आउट हो गई। इसके बाद जी कमलिनी और सानिका चालके ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की खूब धुनाई की और महज 3 ओवर के खेल तक तक 31 रन बनाए। इस तरह 4.2 ओवर में ही वेस्टइंडीज से मिले 45 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने हासिल किया। वेस्टइंडीज को मात देकर डिफेंडिंग चैंपियंस भारत ने जीत के साथ आगाज किया है। भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से मात दी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें