नई दिल्ली: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोने की कीमत में पिछले दो हफ्ते से लगातार तेजी बनी हुई है। दिल्ली में सोने का भाव 700 रुपये बढ़कर 82 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। जानकारों के मुताबिक सोने की कीमत में अभी तेज बनी रह सकती है। वहीं एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि इसके बाद सोने की कीमत में और तेजी आ सकती है।
खबर के मुताबिक अटकलें लगाई जा रही हैं कि सरकार एक फरवरी को पेश होने वाले बजट में सोने पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा सकती है। अगर ऐसा होता है तो सोने का आयात महंगा हो जाएगा। इससे सोने की कीमत और बढ़ जाएगी। बता दें कि पिछले साले कस्टम ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया गया था। इसके बाद सोने की कीमत में काफी गिरावट आ गई थी।
खपत बढ़ने की बढ़ी चिंता
पिछले बजट में सरकार ने लगातार मुद्रास्फीति के बीच कीमतों को स्थिर करने और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सोने पर कस्टम ड्यूटी कम की दी थी। हालांकि इससे खपत बढ़ने की चिंता बढ़ गई है, जिससे व्यापार घाटा बढ़ सकता है। ऐसे में जानकार मान रहे हैं कि सरकार इस घाटे को रोकने के लिए बजट में सोने पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।
क्या सोना खरीदने का सही समय?
अगर सरकार सोने पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाती है तो सोना और महंगा हो जाएगा। ऐसे में जानकारों का मानना है कि एक फरवरी से पहले सोने की खरीदारी करना सही समय है। हालांकि कस्टम ड्यूटी नहीं बढ़ाई जाती है तो सोने की कीमतों में बहुत ज्यादा तेजी शायद ही देखने को मिले।
यहां मिल सकती है राहत
सरकार बजट में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कई चीजों के कच्चे माल पर कस्टम ड्यूटी में कटौती कर सकती है। इसमें चिकित्सा उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक सामान और फुटवियर आदि शामिल हैं। ऐसा होने पर इन इंडस्ट्री को कच्चा सामान सस्ती दर मिलेगा। ऐसा होने पर इन चीजों के दाम में भी कटौती हो सकती है, जिसका फायदा आम जनता को मिलेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala