नृपेंद्र मिश्रा ने कहा- महाकुंभ के कारण रोज करीब दो लाख श्रद्धालु आ रहे अयोध्या

0
8

अयोध्या: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने मंदिर निर्माण प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु अयोध्या भी आ रहे है। उन्होंने मीडिया से कहा कि मुख्य रूप से निचले हिस्से में राम कथा कार्य हुआ है, जहां पत्थर के भित्ति चित्र जोड़े गए हैं और किलेबंदी में कांस्य भित्ति चित्र स्थापित किए गए हैं। पुणे से आए हमारे कलाकार बासुदेव कामत ने काम की समीक्षा की और अपनी राय रखी। आज और कल में हम निर्माण कार्य की प्रगति और कठिनाइयों के बारे में चर्चा करेंगे। कुंभ के कारण बहुत से यात्री जो कुंभ में गए हैं, वे अयोध्या में भी आ रहे हैं। महाकुंभ के कारण अयोध्या में प्रतिदिन औसतन दो लाख से अधिक भक्तों की संख्या बढ़ गई है। इससे भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए कुछ स्थानों पर निर्माण रोक दिया गया है। निर्माण फरवरी तक रुका रह सकता है।

सबसे अधिक प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा की है। उसे हम पहले सुनिश्चित करते हैं। जहां-जहां मौका मिल रहा है, वहां निर्माण कार्य हम कर रहे हैं। सिर्फ राम दरबार की मूर्ति ही नहीं, बाकी 7 मंदिरों की मूर्तियां, ‘परकोटा’ के 6 मंदिरों की मूर्तियां, पीएफसी में तुलसी दास जी की मूर्ति, ये सभी मूर्तियां जयपुर में तैयार हो रही हैं।

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां पर्यटकों और श्रद्धालुओं के आने का सारा रिकॉर्ड टूट गया। यह मौजूदा समय में हर रोज आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या के हिसाब से देश के प्रमुख धर्म स्थलों में नंबर एक पर है। जिस अयोध्या में 2016 से पहले हर साल औसतन 2.83 लाख पर्यटकों और श्रद्धालुओं का आगमन होता था, अब वहां रोज लगभग एक से डेढ़ लाख लोग आ रहे हैं। सितंबर 2024 तक अयोध्या में करीब 13.50 करोड़ पर्यटक एवं श्रद्धालु पहुंचे थे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here