मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर से महुआ ग्रुप आफ कंपनी से जुड़े फर्जीवाड़े में कंपनी के प्रमुख संचालक जवाहर लाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से पूर्व निदेशालय की जांच टीम ने पटना, दिल्ली, दार्जिलिंग के साथ ही कुल चार स्थानों पर छापा भी मारा था। छापामारी की इस कार्रवाई में जांच टीम ने कई महत्वपूर्ण डिजिटल उपकरण, दस्तावेज के साथ अन्य बरामदगी की है। हालांकि प्रर्वतन निदेशालय की ओर से अब तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महुआ ग्रुप ऑफ कंपनी प्रदेश के विभिन्न जिलों में सक्रिय थी। हालांकि इसका कारोबार मूल रूप से उत्तर बिहार में ज्यादा था। यह कंपनी पोंजी स्कीम के तहत लोगों के साथ ठगी कर रही थी। इस कंपनी के संचालक पूर्व में सहारा इंडिया से जुड़े थे। बाद में इन्होंने कुछ लोगों के साथ मिलकर महुआ कंपनी बना ली थी। कंपनी के जरिये लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर उनसे निवेश करा रही थी। बाद में कंपनी ने रातों-रात अपना कारोबार बंद कर दिया और लोगों को पैसा लेकर फरार हो गई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस फर्जीवाड़े की जांच प्रारंभ में आर्थिक अपराध इकाई ने शुरू की थी। परंतु इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय को सौंप दी गई थी। निदेशालय ने लंबे समय तक अपनी जांच के बाद सोमवार को इस कंपनी के चार अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा इसके बाद कंपनी संचालक जवाहर लाल शाह को गिरफ्तार भी कर लिया। इस मामले में जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। महुआ ग्रुप आफ कंपनी के नाम पर आधा दर्जन से अधिक अन्य कंपनियां भी संचालित होने की बात सामने आ रही है। जिसकी जांच जारी है। अब तक की जांच में करीब सौ करोड़ रुपये की ठगी की बात सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भारत सरकार की एक प्रमुख जांच एजेंसी है, जो आर्थिक अपराधों और वित्तीय अनियमितताओं की जांच करने के लिए जिम्मेदार है। ईडी का मुख्य उद्देश्य आर्थिक अपराधों को रोकना और उन्हें प्रोत्साहित करने वाले तत्वों को पकड़ना है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें