हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो को अपडेट कर तिरंगा लगाया है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत यह अभियान देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाने के लिए शुरू किया गया है। पीएम मोदी ने ट्वीट के माध्यम से लोगों से अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में भी तिरंगा लगाने की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा है कि आज का का दिन विशेष है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, सामूहिक आंदोलन के रूप में हर घर तिरंगा अभियान शुरू हो गया है।
पिछले महीने पीएम मोदी ने कहा था कि तिरंगा हमें आपस में जोड़ता है और देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा देता है।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @narendramodi