मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का महोत्सव चल रहा है। ऐसे में पूरी दुनिया का रुख इस समय उत्तर प्रदेश की ओर है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कमिटी (आईसीसी) के चेयरमैन जय शाह रविवार को अयोध्या पहुंचे हैं। उन्होंने यहां हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। फिर रामलला के भी दर्शन किए। जय शाह ने अयोध्या में राम मंदिर के चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। अयोध्या में दर्शन-पूजन करते जय शाह का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जय शाह कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को अयोध्या पहुंचे। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने हनुमानगढ़ी में बजरंग बली के दर्शन किए। इसके बाद रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। इस दौरान संतों ने मंत्रोच्चार किया और विधि-विधान से पूजन में उनकी मदद की। जय शाह ने इसके बाद रामलला के मंदिर के निर्माण कार्य का भी बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं।
ज्ञात हो कि जय शाह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे हैं। वह फिलहाल आईसीसी के चेयरमैन के पद पर हैं। इससे पहले वह बीसीसीआई के सचिव पद पर रहते हुए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। हाल ही में उन्हें मैरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का भी हिस्सा बनाया गया है। शाह के अलावा सौरव गांगुली को भी इस क्लब में शामिल किया गया है। ग्रीम स्मिथ, एंड्र्यू स्ट्रॉस जैसे लोग भी इस क्लब में शामिल हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें