आज देहरादून आ रहे है पीएम मोदी, 38वें राष्‍ट्रीय खेलों का शुभारंभ, सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम

0
28

देहरादून: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 28 जनवरी से देहरादून में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ हो रहा है। नेशनल गेम्‍स का शुभारंभ करने के ल‍िए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। इसके अलावा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम क‍िए हैं। पीएम मोदी के आने की टाइमि‍ंग 3 बजे है। जबक‍ि खेलों का शुभारंभ शाम 6 बजे से होगा। आपको बता दें क‍ि छह जनवरी को उत्‍तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। उन्‍होंने प्रधानमंत्री को उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित भी किया।

सीएम धामी ने पीएम से की थी मुलाकात
इसके अलावा सीएम ने प्रधानमंत्री को मलारी (चमोली) की शॉल और नारायण आश्रम की प्रतिकृति भी भेंट की थी। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। कार्यक्रम के दौरान पूरा कार्यक्रम स्थल व उसके आसपास दो किमी का हवाई क्षेत्र को अस्थाई रेड जोन घोषित किया गया है।

पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
इस दौरान क्षेत्र में ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर किसी भी व्यक्ति को पानी की बोतल, बैग, ज्वलनशील वस्तुएं, खाद्य पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 38वें राष्‍ट्रीय खेलों का शुभारंभ कल यानी कि‍ 28 को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में प्रधानमंत्री के करकमलों द्वारा होगा।

14 फरवरी को होगा समापन
वहीं खेलों का समापन 14 फरवरी को हल्द्वानी में तय क‍िया गया है। बीते द‍िनों सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 28 जनवरी से उत्तराखण्ड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। शनिवार को मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के लिए की जा रही तैयारियों को देखा था।

सीएम ने तैयारि‍यों का ल‍िया था जायजा
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेल की तैयारियों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि खिलाड़ियों और आगन्तुकों की सुविधा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं बेहतर बनाई जाए। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ अवसर पर जनपद और ब्लॉक स्तर पर एलईडी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि लोग लाइव प्रसारण सुगमता से देख सकें।

कई खेल प्रतियोगिताओं का हो सकेगा आयोजन
सीएम ने कहा था कि उत्तराखंड के पास राज्य में खेलों को बढ़ावा देने का यह अच्छा मौका है। इससे युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़ेगा और खेल इन्फ्रास्टक्चर के विकास से राज्य में आगे भी कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो सकेगा। 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की ओर से खेलने वाले खिलाड़ियों को पदक जीतने पर मिलने वाली पुरस्कार राशि के बराबर धनराशि राज्य सरकार भी देगी।

जनभागीदारी की अपील
सीएम ने कहा था कि राज्य में होने वाले राष्ट्रीय खेल को भव्य बनाने के लिए जनभागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के अवसर पर जन सहभागिता से प्रदेशभर में दीपोत्सव और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here