सिरसा: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स (NCB) की टीम ने मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र को 412 ग्राम हैरोइन सहित नेशनल हाइवे 9 पर बग्गूवाली गांव क्षेत्र से काबू किया है। बरामद हीरोइन की अनुमानित कीमत 50 लाख रूपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार युवक पंजाब के तरनतारन क्षेत्र से अपने साथियों सहित मिलकर हीरोइन लाता था और अपने पिता के साथ मिलकर डिंग व सिरसा क्षेत्र में सप्लाई कर इलाके को खोखला बना रहे थे। युवक इससे पहले भी 7 ग्राम हैरोइन सहित काबू किया गया था। फिलहाल वह जमानत पर आकर फिर से हेरोइन तस्करी कर रहा था। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत डिंग थाना में मामला दर्ज किया है।
दोनों आरोपी सिरसा शहर के थेहड़ मोहल्ला क्षेत्र के रहने वाले हैं और फिलहाल बेगू रोड़ स्थित प्रीतनगर में रह रहे हैं। आरोपियों की पहचान बिलास उर्फ विकास पुत्र प्रेम सागर व प्रेम सागर के रूप में हुई है। दोनों के पूछताछ के बाद पुलिस ने तस्करी से जुड़े दो अन्य साथियों की भी पहचान कर ली है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
कोर्ट भेज लिया जाएगा रिमांड
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो के सिरसा इंचार्ज इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने मीडिया को बताया कि ASI सुखदेव सिंह के नेतृत्व में NCB की टीम डिंग क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान नेशनल हाईवे 9 स्थित बग्गूवाली गांव के निकट पिता-पुत्र मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को रोककर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 50 लाख रूपये कीमत की 412 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि दोनों से पूछताछ में तस्करी के धंधे में जुड़े दो अन्य आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है, जिन्हें जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। फिलहाल आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala