मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज राष्ट्रपति भवन में वार्षिक उद्यानोत्सव का उद्घाटन करेंगी। इसके साथ ही राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान कल से आम जनता के लिए खुल जाएगा। यह उद्यान सोमवार को छोड़कर बाकी दिनों में सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक खुला रहेगा। उद्यान में प्रवेश प्रेसिडेंट एस्टेट के द्वार संख्या 35 से होगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उद्यान में प्रवेश नि:शुल्क है। प्रवेश के लिए पोर्टल पर भी बुकिंग की जा सकती है। पता है – राष्ट्रपति भवन डॉट जी ओ वी डॉट इन।राष्ट्रपति की प्रेस उप-सचिव नाविका गुप्ता ने बताया कि अमृत उद्यान 30 मार्च तक खुला रहेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें