सरकार ने कहा है कि देश में डिजिटल भुगतान लेनदेन में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। इलैक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि विभिन्न ऐप के माध्यम से डिजिटल लेन-देन में काफी वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि भुगतान के लिए भीम यूपीआई माध्यम काफी लोकप्रिय है। श्री राजीव चन्द्र शेखर ने बताया कि 2021-22 के दौरान आठ हजार आठ सौ करोड से अधिक का भुगतान डिजिटल माध्यम से हुआ। उन्होंने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में पिछले महीने की 24 तारीख तक तीन हजार तीन सौ करोड रूपये का लेनदेन डिजिटल रूप से किया गया।
courtesy newsonair