SL vs AUS टेस्ट सीरीज: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को एक पारी और 242 रन से हराया

0
13
SL vs AUS टेस्ट सीरीज: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को एक पारी और 242 रन से हराया

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 242 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही इतिहास रच दिया है और श्रीलंका को उसके ही घर में बुरी तरह से बेइज्जत किया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 654 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद श्रीलंकाई टीम अपनी पहली पारी में 165 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने उसे फॉलोऑन दिया, लेकिन मेजबान टीम फिर भी बच नहीं सकी और 247 रनों पर ढेर होकर चौथे दिन शनिवार को मैच हार गई। ये श्रीलंका की टेस्ट में अभी तक की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले उसे साल 2017 में नागपुर में भारत के हाथों पारी और 239 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं ये ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 2012 में मेलबर्न में श्रीलंका को पारी और 201 रनों से मात दी थी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रीलंका ने तीसरे दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 136 रनों के साथ की। तीसरे दिन आखिरी दो सेशन का खेल बारिश के कारण धुल गया था। चौथे दिन जब श्रीलंकाई टीम उतरी तो अपने पांच विकेट जल्दी खो बैठी मैथ्यू कुहनेमान ने कुसल मेंडिस को पवेलियन की राह दिखाई। मेंडिस ने 21 रनों का योगदान दिया। नाथन लियोन ने 156 के कुल स्कोर पर ही दिनेश चंडीमल को पवेलियन भेज दिया। चंडीमल ने 72 रनों की पारी खेली। यहां से श्रीलंकाई पारी जल्दी ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने उसके बचे तीन विकेट जल्दी झटक लिए। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को फॉलोऑन देने का फैसला किया। दूसरी पारी में श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को पार नहीं कर सकी। तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर ओशाडा फर्नांडो आउट हो गए। यहां से विकेटों का सिलसिला शुरू हो गया। चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने पवेलियन लौट लिए। उन्हें टॉड मर्फी ने अपना शिकार बनाया। श्रीलंका का मिडिल ऑर्डर चला तो लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सका। चंडीमल 31, एंजेलो मैथ्यूज 41, कामिंडू मेंडिस 32, कप्तान धनंजय डि सिल्वा 39, कुसल मेंडिस 34 रन बनाकर पवेलियन लौट लिए। अंत में जैफी वेंडरसे ने 53 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में चार विकेट लिए। नाथन लियोन ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में चार विकेट झटके। गेंदबाजों से पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने इस मैच में कमाल किया। उस्मान ख्वाजा ने इस मैच में दोहरा शतक जमाया। उन्होंने 352 गेंदों पर 16 चौके और एक छक्के की मदद से 232 रनों की पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने 251 गेंदों पर 141 रन बनाए। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जोश इंग्लिस ने 102 रनों की पारी खेली। इन तीनों के अलावा ट्रेविस हेड ने 57 रन बनाए। एलेक्स कैरी ने 46 रन बनाए।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here