हिमाचल प्रदेश में आज से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, बारिश व बर्फबारी की चेतावनी

0
36
हिमाचल प्रदेश में आज से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, बारिश व बर्फबारी की चेतावनी

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में सोमवार दोपहर बाद से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। हालांकि यह चार फरवरी को ज्यादा प्रभावी होगा। मौसम विभाग ने हिमपात और वर्षा की संभावना के साथ शीतलहर चलने और घने कोहरे की चेतावनी दी है। पांच फरवरी को हल्के हिमपात व वर्षा की संभावना है। रविवार को धूप खिलने से प्रदेश के अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, शनिवार रात लाहुल घाटी सहित ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात व निचले कुछ स्थानों पर वर्षा हुई। चंबा और पालमपुर में दो मिलीमीटर और सुंदरनगर में 0.1 मिलीमीटर वर्षा हुई। वर्षा व हिमपात के कारण न्यूनतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। इससे ठंड बढ़ी है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान लाहुल स्पीति के कुकुमसेरी में -9.9 और सबसे अधिक तापमान ऊना में 24.8 डिग्री दर्ज किया गया है। ताबो में अधिकतम तापमान में 7.4 डिग्री तक की गिरावट आई है। भरमौर में 4.2, भुंतर में 3.2, चंबा व कल्पा में लगभग तीन डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। पंजाब में रविवार सुबह पड़ी धुंध के कारण हिमाचल एक्सप्रेस रविवार सुबह 26 मिनट की देरी से ऊना और 23 मिनट की देरी से अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन पहुंची। कालका से शिमला जाने वाले छह ट्रेन निर्धारित समय पर स्टेशन से रवाना हुईं। भुंतर एयरपोर्ट से दिल्ली और अमृतसर के लिए एयर इंडिया एयरलाइंस ने उड़ान भरी। जुब्बड़हट्टी से कांगड़ा और दिल्ली के लिए दोनों उड़ानें निर्धारित समय पर हुईं। वहीं गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट पर भी हवाई उड़ानें सुचारू रूप से हो रही हैं। उपमंडल डलहौजी में लगभग एक माह से न तो मेघ बरस रहे हैं और न ही बर्फबारी हो रही है जिस कारण पेयजल स्रोतों में पानी का स्तर काफी कम हो जाने से बनीखेत कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराने लगा है। बात करें बनीखेत कस्बे की तो यहां जलशक्ति विभाग द्वारा तीसरे दिन केवल 30 से 35 मिनट के लिए पेयजल आपूर्ति की जा रही है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here