संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा आज भी रहेगी जारी

0
153
संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा आज भी रहेगी जारी

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा आज भी जारी रहेगी। लोकसभा में कल भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश करते हुए लोक-कल्याण की योजनाओं सहित नरेन्‍द्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर दिल्ली में आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने में कथित रूप से विफल रहने पर निशाना सादा। रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार पर झुग्गी झोंपड़ियों के हितों के विरुद्ध काम करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने दिल्ली में एक हजार सात सौ अवैध कॉलोनियों के निवासियों को स्वामित्व अधिकार देने के लिए केंद्र की ओर से उठाए गए कदमों का उल्लेख किया। रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली में सड़कों की खराब हालत, वायु प्रदूषण और परिवहन व्यवस्था के मुद्दे भी उठाए। उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपने सरकारी निवास पर ऐशो-आराम की सुविधाओं के लिए भारी खर्च करने का भी आरोप लगाया।   नेता विपक्ष और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के संबोधन की आलोचना करते हुए कहा कि यह पिछले वर्षों का दोहराव ही था और इसमें केवल सरकार की उपलब्धियों का पुलिंदा पेश किया गया। राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर चिंता व्यक्त करते हुए इस बात पर जोर दिया कि देश का भविष्य युवाओं के हाथों में है। उन्होंने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण क्षेत्र की साझेदारी घटने पर भी सवाल उठाया। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार की प्रमुख मेक इन इंडिया पहल सैद्धांतिक तौर पर अच्छा कदम है, लेकिन इसे सफलतापूर्वक लागू नहीं किया जा सका है। उन्होंने उत्पादन पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। राहुल गांधी ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा कि संविधान सर्वोपरि है और वही देश को दिशा देने का काम जारी रखेगा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि जब भी महाकुंभ का उल्लेख होता है तो कांग्रेस खुश नहीं होती है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में अब तक 35 करोड़ लोग भाग ले चुके हैं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह मानती है कि देश चलाने का अधिकार केवल उसी को है। अन्य सांसदों ने भी चर्चा के दौरान अपनी बात रखी। समाजवादी पार्टी के नरेश चंद्र उत्तम पटेल ने राष्ट्रपति के अभिभाषण में न्यूनतम समर्थन मूल्य- एमएसपी गारंटी का उल्लेख न होने की बात कही। तृणमूल कांग्रेस की डॉक्‍टर काकोली घोष दस्तीदार ने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में खाद्य महंगाई और कृषि ऋण को माफ करने की कोई बात नहीं की गई।   शिव सेना-यूबीटी के अरविंद गणपत सावंत ने किसानों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं का उल्लेख किया। लेकिन उन्‍होंने शिक्षा प्रणाली में असमानताओं के बारे में चिंता जताई। चर्चा में कई अन्य सांसदों ने भी भाग लिया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here