CommonWealthGames 2022 : भारत ने पुरुषों की ऊंची कूद में कांस्य पदक जीता है। इस सम्बन्ध में कांस्य पदक जीतने वाले तेजस्विन शंकर का कहना है कि मुझे लगता है कि कॉमनवेल्थ के इतिहास में ऊंची कूद में यह भारत का पहला पदक है। उन्होंने इस पदक को जीतने के बाद कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैंने पदक जीता और एथलेटिक्स में भारत की तालिका खोली। मैं सभी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे मौका दिया।
News & Image Source : Twitter (@AHindinews)