कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट में बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में भारत ने बारबाडोस को 100 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 overs में 4 विकेट पर 162 रन बनाये और बारबाडोस को 163 रनों का लक्ष्य दिया। भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिगेज ने सर्वाधिक नाबाद 56 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस की टीम 20 overs में 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 62 रन बना सकी और 100 रन के अंतर से मैच हार गयी। भारत के लिए रेणुका सिंह ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
Image Source : Twitter @BCCIWomen