मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव में कल हुए शांतिपूर्ण मतदान के बाद सभी ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है। निर्वाचन आयोग और पुलिस अधिकारी इनकी निगरानी में तैनात हैं। वोटों की गिनती के लिए 11 जिलों में 19 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। 70 सीटों के लिए 699 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला शनिवार को होगा।
इस चुनाव के लिए कुल 60.24 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक 66.25 प्रतिशत मतदान उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुआ, जबकि सबसे कम 56.31 प्रतिशत वोट दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में डाले गए। विधानसभा चुनाव के प्रमुख उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली और रमेश बिधूड़ी तथा आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल, आतिशी और मनीष सिसोदिया शामिल हैं। वहीं, कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव, संदीप दीक्षित और अलका लांबा प्रमुख चेहरे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala