बॉलीवुड के लिए एक और दुखद खबर सामने आई है। प्रसिद्ध एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो गया है। मीडिया सूत्रों की माने तो, ‘कोई मिल गया’, ‘गदर’, ‘बंटी और बबली’ जैसी अनेक फिल्मों में काम कर चुके मिथिलेश चतुर्वेदी ने 3 अगस्त की शाम मुंबई में अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल की बीमारी के चलते मिथिलेश का निधन हुआ है। वह हार्ट संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे।
मिथिलेश चतुर्वेदी के साथ काम कर चुके डायरेक्टर जयदीप सेन ने कहा, ‘मिथिलेश जी के साथ मेरे बहुत ही घनिष्ठ संबंध थे। ‘कोई मिल गया’ और ‘क्रेजी 4’ में मुझे उनके साथ काम करने का अवसर भी मिला था। उन्होंने कहा कि, बहुत दुख होता है जब आप किसी को इतने करीब से जानते हो। उनके हुनर और उनकी प्रतिभा को करीब से इस्तेमाल किया है। ऐसे अच्छे इंसान जब दुनिया से चले जाते हैं तो बहुत दुख होता है।