भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्‍ली में सत्‍ता में वापसी की है

0
15

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्‍ली में सत्‍ता में वापसी की है। 70 सदस्‍यीय विधानसभा में भाजपा ने 48 सीटें जीती हैं। आम आदमी ने 22 सीटें हासिल की हैं। कांग्रेस लगातार तीसरी बार दिल्‍ली में जीत का खाता नहीं खोल पाई।

भाजपा के जिन प्रमुख नेताओं को जीत मिली है उनमें नई दिल्ली से प्रवेश साहिब सिंह, जंगपुरा से तरविंदर सिंह मारवाह, रोहिणी से विजेन्‍द्र गुप्‍ता, करावल नगर से कपिल मिश्रा, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली, बिजवासन से कैलाश गहलोत, ग्रेटर कैलाश से शिखा रॉय, मोती नगर से हरीश खुराना, शकूर बस्ती से करनैल सिंह और कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया शामिल हैं।

आम आदमी पार्टी के लगभग सभी प्रमुख नेता चुनाव हार गए हैं। इसमें पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया, सत्‍येन्‍द्र जैन, सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज और दुर्गेश पाठक शामिल हैं। पार्टी के जीतने वाले उम्‍मीदवारों में कालकाजी से मुख्‍यमंत्री आतिशी, सदर बाजार से सोम दत्त, बाबरपुर से गोपाल राय, दिल्ली कैंट से वीरेंद्र सिंह कादियान, तिलक नगर सीट से जरनैल सिंह, बल्लीमारान से इमरान हुसैन और तुगलकाबाद से सही राम शामिल हैं।

 कांग्रेस के संदीप दीक्षित, भाजपा के रमेश बिधूडी और राज कुमार आनंद को भी हार का सामना करना पडा है।

विधानसभा उपचुनाव में उत्‍तर प्रदेश के मिल्‍कीपुर में भाजपा के चन्‍द्रभानु पासवान 61 हजार सात सौ से अधिक मतों और तमिलनाडु के इरोड़-पूर्व में डी.एम.के. के चंदीर कुमार वी.सी. एक लाख 15 हजार सात सौ से अधिक मतों से जीत गए हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here