गो फर्स्ट फ्लाइट G8911 के आज गुरुवार को एक पक्षी के टकराने के बाद उसे वापस अहमदाबाद के लिए ही डायवर्ट करना पड़ा है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने आज गुरुवार को यह जानकारी दी है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भर रही गो फर्स्ट की फ्लाइट से अचानक एक पक्षी टकरा गया, जिसके बाद विमान को वापस अहमदाबाद की तरफ मोड दिया गया। डीजीसीए के अनुसार, गो फर्स्ट फ्लाइट G8911 आज अहमदाबाद से चंडीगढ़ की ओर उड़ान भर रही थी, तभी एक पक्षी उससे टकरा गया और विमान को डायवर्ट कर दिया गया।