झज्जर : हरियाणा, झज्जर के बारह वर्षीय एक छात्र ने लर्निंग ऐप विकसित किया और दुनिया के सबसे कम उम्र के ऐप डेवलपर के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। छात्र हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन BSC की पढ़ाई भी कर रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐप विकसित करने वाले छात्र कार्तिकेय ने कहा कि मैंने BSC के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन किया। मैंने टेस्ट दिया और मैं सेलेक्ट हो गया। ये लर्निंग ऐप उन गरीब बच्चों के लिए निशुल्क है, जोकि आर्थिक कमजोरी की वजह से न तो अच्छी पढ़ाई कर सकते हैं और न कोई कोचिंग ले सकते हैं। इस सन्दर्भ में झज्जर के DC शक्ति सिंह ने कहा है कि हम ऐसे मेधावी बच्चों की हर संभव मदद करेंगे। हम उसकी पढ़ाई में बाधा डाले बिना प्रशासनिक कार्यों में भी उससे मदद लेंगे। उससे बाकी के बच्चों को भी मिलवाएंगे जिससे बाकी के बच्चो को प्रेरणा मिले।
News & Image Source : Twitter (@AHindinews)