उत्तराखंड: देहरादून में बार‍िश न हाेने से बढ़ेगी तपिश, नैनीताल में सुहाना रहेगा मौसम; आईएमडी ने जारी कि‍या अपडेट

0
20
उत्तराखंड: देहरादून में बार‍िश न हाेने से बढ़ेगी तपिश, नैनीताल में सुहाना रहेगा मौसम; आईएमडी ने जारी कि‍या अपडेट

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में मौसम शुष्क है। पहाड़ से मैदान तक तपिश महसूस की जा रही है। चटख धूप के कारण अधिकतम तापमान चढ़ रहा है। ज्यादातर क्षेत्रों में पारा सामान्य से करीब तीन डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि हो रही है, जिससे सुबह-शाम ठंड कम हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन दून में वर्षा के आसार नहीं हैं। शुष्क मौसम में तपिश बढ़ सकती है। दून में बुधवार को सुबह से ही धूप खिली रही। जिससे दिन में तपिश महसूस की गई और पारा भी अधिक दर्ज किया गया। आसपास के क्षेत्रों में भी दिनभर धूप खिलने से वातावरण में गर्माहट रही। इसके साथ ही ज्यादातर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया है, जिससे सुबह-शाम ठंड कम हो गई है। दून में बीते आठ वर्ष में यह सबसे कम ठंडा फरवरी बीत रहा है। इसके साथ ही फिलहाल वर्षा के भी आसार नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी सता सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। इस दौरान पहाड़ से मैदान तक चटख धूप खिली रह सकती है। साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बने रहने के आसार हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नैनीताल में बुधवार को मौसम सुहावना बना रहा। चटख धूप के चलते गर्माहट का दिन रहा। मौसम विभाग के अनुसार, सप्ताह के आने वाले दिनों में भी मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। इधर, पर्यटन कारोबारियों को इस वीकेंड पर कारोबार में बढ़ोतरी की उम्मीद है। फरवरी के पहले पखवाड़े में वर्षा की उम्मीद अब नजर नहीं आ रही। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में भी मौसम सामान्य बना रहेगा। हवा की गति में बढ़ोतरी होगी। तापमान में भी वृद्धि जारी रहेगी, अलबत्ता सुबह शाम की ठंड बरकरार रहेगी। रात्रि तापमान दस डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहेगा। बुधवार को नगर में पूरे दिन धूप खिली रही। दिन में कुछ देर के लिए हल्के बादल आए और जल्द ही लौट भी गए। दोपहर बाद तेज हवाएं चलीं। साथ ही हल्की धुंध भी वातावरण में छाई रही। ऐसे में हल्की ठंड महसूस हुई। आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के वरिष्ठ वायुमंडलीय विज्ञानी डॉ. नरेंद्र सिंह के अनुसार, पाला नहीं गिरने के कारण रात का तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ऊपर जा रहा है, जिस कारण नाम मात्र की ठंड रह गई है। फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ आने की भी कोई संभावना नहीं है। जीआइसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आद्रता अधिकतम 80 व न्यूनतम 43 प्रतिशत रही।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here