मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने कहा है कि कुंभवाणी स्टेशन पर महाकुंभ का प्रसारण प्रसार भारती के सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रसारित करने के उद्देश्य को दर्शाता है। श्री सहगल ने बृहस्पतिवार को संगम में पवित्र स्नान- डुबकी लगाने के बाद प्रयागराज में कुंभवाणी रेडियो स्टेशन पर एक कार्यक्रम में यह बात कही। श्री सहगल ने इस रेडियो केन्द्र की सराहना करते हुए कहा कि यह महाकुंभ के लाइव और विश्वसनीय कवरेज के लिए महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा है।
श्री सहगल ने नैनी अरेल संगम सेक्टर-चार में स्थापित आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्र के स्टूडियो का निरीक्षण किया और प्रसारण व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने आयोजन के व्यापक कवरेज सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
श्री सहगल ने अनुमान व्यक्त किया कि प्रसार भारती- आकाशवाणी, कुंभवाणी, दूरदर्शन और वेव्स ओटीटी के माध्यम से लगभग 75 करोड़ से 100 करोड़ लोगों तक पहुंचा है। श्री सहगल ने कहा कि इस तरह के नवाचार भविष्य में भी होते रहने चाहिए जिससे जनसंचार द्वारा अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके।
श्री सहगल ने कहा कि निर्बाध सूचना प्रसारित करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकें अपनाई जानी चाहिए ताकि महाकुंभ की हर महत्वपूर्ण गतिविधि देश-विदेश के श्रद्धालुओं तक सुगमता से पहुंच सके।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in