मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डेरिल मिचेल और टॉम लैथम के अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने ट्रॉई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम 49.3 ओवर में 242 रन पर सिमट गई थी। 243 रनों के टारगेट को न्यूजीलैंड ने 45.2 ओवर में 5 विकेट खोकर ही चेज कर लिया। ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड ने सभी मैच में जीत दर्ज की। फाइनल की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। 16 के स्कोर पर फखर जमान कैच आउट हुए। उन्होंने 15 गेंदों पर 10 रन बनाए। 9वें ओवर में माइकल ब्रेसवेल ने सऊद शकील को बोल्ड किया। शकील ने 14 गेंदों पर 8 रन बनाए। बाबर आजम ने 29 रन बनाए। 10 रन बनाते ही उनके वनडे में 6000 रन पूरे हुए। कप्तान मोहम्मद रिजवान अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 76 गेंदों का सामना किया और 46 रन बनाए। वहीं सलमान आगा ने 65 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली। तैय्यब ताहिर ने 38, खुशदिल शाह ने 7, शाहीन अफरीदी ने 1, फहीम अशरफ ने 22 और नसीम शाह ने 19 रन बनाए। अबरार अहमद 1 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओरूर्के को 4 सफलताएं मिलीं। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 243 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी न्यूजीलैंड को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। विल यंग 5 रन ही बना सके। इसके बाद केन विलियमसन ने 39 और डेवोन कॉनवे ने 48 रन की पारी खेली। डेरिल मिचेल ने 57 और टॉम लाथम ने 56 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स 20 और माइकल ब्रेसवेल 2 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह ने 2 शिकार किए। उनके अलावा शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और सलमान आगा के खाते में 1-1 विकेट आया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें