भोपाल: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश शासन के कौशल विकास विभाग द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना व राष्ट्रीय अप्रेटिंस संवर्धन योजना में शामिल 87 शासकीय विभागों व कंपनियों में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी को बेस्ट सपोर्टिंग इंडस्ट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। पावर जनरेटिंग कंपनी की ओर से यह अवार्ड अधीक्षण अभियंता प्रशिक्षण डॉ. अशोक तिवारी, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन खुशबू शर्मा व कार्मिक अधिकारी वर्तिका गुरबानी ने प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना, राष्ट्रीय अप्रेटिंस स्कीम, आईटीआई ट्रेड प्रशिक्षुओं व इंजीनियरिंग स्नातक प्रशिक्षण जैसी योजना में पॉवर जनरेटिंग कंपनी में सबसे अधिक प्रशिक्षुओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
योजना का उत्कृष्ट क्रियान्वयन
पॉवर जनरेटिंग कंपनी ने योजना का उत्कृष्टतापूर्वक क्रियान्वयन किया है। सभी प्रशिक्षुओं व अप्रेंटिस की उपस्थित निर्धारित समय पर पोर्टल में दर्ज की गई। वहीं पॉवर जनरेटिंग कंपनी ने समस्त प्रशिक्षुओं व अप्रेंटिस को भुगतान की जाने वाली स्टाइपेंड राशि का 25 प्रतिशत पोर्टल में जमा किया। पॉवर जनरेटिंग कंपनी द्वारा प्रशिक्षुओं की उपस्थिति को जमा करने और स्टाइपेंड राशि जमा करने में एक भी दिन का विलंब नहीं किया गया।
शासन स्तर पर अनेक कौशल विकास योजनाओं का क्रियान्वयन
पॉवर जनरेटिंग कंपनी द्वारा शासन स्तर पर अनेक कौशल विकास योजनाओं का कुशलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पॉवर जनरेटिंग कंपनी को प्रदेश स्तर पर पुरस्कार हासिल हो चुके हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala