एक जिम्मेदार पार्टी होने के नाते कांग्रेस को कानून के प्रति सहयोग देना चाहिए – अमित शाह

0
201

दिल्ली: कल कांग्रेस का दिल्ली में महंगाई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ का प्रदर्शन चर्चा में रहा, ख़ासकर कांग्रेस के कई नेता और सांसद जिस प्रकार काले कपड़े पहनकर संसद में आए, इस पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह में कहा है कि कांग्रेस को एक ज़िम्मेदार पार्टी होने के नाते कानून के प्रति सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि क़ुछ दिनों से कांग्रेस रोज प्रदर्शन कर रही है पर मेरा मानना है कि कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन से तुष्टीकरण की राजनीति को बढ़ाया है। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने आगे कहा कि ED ने आज (5 अगस्त) को किसी को तलब नहीं किया लेकिन फिर भी उन्होंने प्रदर्शन किया।

मीडिया सूत्रों से अनुसार उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने 5 अगस्त के दिन काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया जबकि इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राम जन्मभूमि का शिलान्यास किया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेसी आज (5 अगस्त) प्रदर्शन कर संदेश देना चाहते हैं कि वो राम जन्मभूमि के शिलान्यास का विरोध करते हैं और तुष्टीकरण की नीति को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here