मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्पेसएक्स ने फ्लोरिडा के तट से अंतरिक्ष में रॉकेट लांच करके और दूसरे देश में रॉकेट बूस्टर उतारकर इतिहास रच दिया। फाक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को हुए इस मिशन में पहली बार फॉल्कन 9 को बहामास के तट पर ड्रोनशिप पर उतारा गया। स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि यह पहली बार है कि कोई रॉकेट एक देश से उड़ान भरकर अंतरिक्ष में गया और दूसरे देश में उतरा है! फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से प्रक्षेपित होने के लगभग आठ मिनट बाद फॉल्कन 9 का प्रथम चरण बूस्टर अटलांटिक महासागर में बहामास के तट पर तैनात ”जस्ट रीड द इंस्ट्रक्शन्स” ड्रोनशिप पर उतरा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्पेसएक्स ने कहा कि बहामास में उतरने से फॉल्कन 9 को फ्लोरिडा स्पेस कोस्ट से प्रक्षेपित करके अपने प्रदर्शन बेहतर करने में मदद मिलेगी। दक्षिण-पूर्व की ओर प्रक्षेपण करने से स्पेसएक्स को अतिरिक्त उपग्रहों को कक्षा में स्थापित करने में सहायता मिलेगी, साथ ही रॉकेटों को फ्रैम2 जैसे मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशनों को प्रक्षेपित करने में भी सहायता मिलेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें