यूक्रेन में मौजूदा हालात को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया

0
257

यूक्रेन में मौजूदा हालात को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। नियंत्रण कक्ष का टोल फ्री फोन नम्बर 1800118797 है। किसी भी सहायता के लिए इन फोन नंबरों पर भी सम्पर्क किया जा सकता है 91 11 23012113, 91 11 23014104, 91 11 23017905। लोग situationroom@mea.gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं। इसके अलावा, यूक्रेन में भारत के दूतावास ने 24 घंटे काम करने वाली आपातकालीन हेल्पलाइन भी स्थापित की है, जिसका नम्बर 380 997300428, 380 997300483 है।
तमिलनाडु सरकार ने यूक्रेन में रह रहे राज्य के लोगों के लिए अलग से एक सहायता डेस्‍क बनायी है। प्रवासी भारतीय तमिलों के पुनर्वास और कल्याण आयुक्त कार्यालय ने अपील की है कि संकट में फंसा कोई भी व्‍यक्ति मदद के लिए वेबसाइट www.nrtamils.tn.gov.in के माध्यम से तुरंत संपर्क कर सकता है। वे अपनी किसी भी समस्‍या के बारे में इन फोन नम्‍बरों- 044- 2 8 5 1 5 2 8 8, 9 60 0023 645, 9 9 4 0 2 5 6 4 4 4 पर सम्‍पर्क कर सकते हैं।

 

courtsey : AIR (newsonair.com)

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here