मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां निजी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि 23 अन्य लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने हादसे के बारे में जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा दोपहर करीब एक बजे केरा गांव के पास हाईवे पर हुआ। इस हादसे में घायल हुए लोगों को भुज के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां सभी का उपचार कराया जा रहा है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कच्छ पश्चिम के पुलिस अधीक्षक विकास सुंदा ने कहा, “मुंद्रा से भुज आ रहे एक ट्रक और निजी बस के बीच टक्कर हो गई। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कुल पांच लोगों की मौत हुई है।” अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में 23 लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज भुज के जेके सामान्य अस्पताल में चल रहा है। वहीं जिला कलेक्टर ने कहा कि मुंद्रा-भुज हाईवे पर दुखद हादसा हुआ है, उसमें पांच लोगों की दुखद मृत्यु हो गई है। घायलों में से दो लोगों की हालत गंभीर है। सभी लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। जिन चीजों की जरूरत है, वह उपलब्ध कराया जा रहा है। बाकी सवारियों की भी हर प्रकार से जांच की जा रही है। इसके अलावा जिनकी मृत्यु हुई है, उसके साथ संवेदनशीलता बरतते हुए जो भी मेडिकल लीगल प्रोसेस है, उसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें