ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज

0
16
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत-पाकिस्तान का हाइप्रोफाइल मुकाबला चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में रव‍िवार (23 फरवरी) को है। यह मुकाबला दोपहर 2:30 पर शुरू होगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के ल‍िए भारत के ल‍िए एक आंकड़ा शानदार और द‍िल को सुकून देने वाला है। इस मैदान पर टीम इंड‍िया दो बार पाकिस्तान के ख‍िलाफ ODI (वनडे इंटरनेशनल) फॉर्मेट में खेली है। दोनों ही बार टीम इंड‍िया को विजय मिली है। अब भारत के पास इस मैदान पर पाकिस्तानी टीम के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड से पहला मैच हारने के बाद अब पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। पाकिस्तान के ल‍िए यह मुकाबला एक तरह से करो या मरो जैसा होगा। क्योंकि अगर वो भारतीय टीम से हारते हैं तो उनके ल‍िए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्क‍िल हो जाएगा। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था। टीम इंड‍िया पाकिस्तान को पटखनी देती है तो उसका चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा। वहीं पाकिस्तानी टीम यद‍ि हारती है तो उसका चैम्प‍ियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना क्षीण हो जाएगा। पाकिस्तानी टीम के ख‍िलाफ रोहित शर्मा मुश्क‍िल से ही प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगे। वहीं पाकिस्तानी टीम में इंजर्ड फखर जमां की जगह इमाम-उल-हक खेलते हुए दिखेंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर)), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा,  कुलदीप यादव,  हर्षित राणा, मोहम्मद शमी

पाकिस्तान: बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), इमाम-उल-हक,  सलमान अली आगा (उप-कप्तान), तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here