भारतीय रेलवे ने दी अपने यात्रियों को खुशखबरी, चेन्नई पहुंची वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जल्द भर सकती है फर्राटा

0
6

नई दिल्ली: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को जल्द ही एक और बड़ी सौगात देने वाला है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को शुरू करने के लिए तैयारियां जोरशोर से जारी हैं। नेशनल ट्रांसपोर्टर इस सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन का ट्रायल रन पहले ही पूरा कर चुका है। बताया जा रहा है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों को आराम और सुविधा के मामले में नया अनुभव मिलेगा। ऐसे में लोगों को भी इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। लखनऊ स्थित रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गनाइज़ेशन (RDSO) की ओर से ट्रायल और टेस्ट रन किया गया था। अब यह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चेन्नई पहुंच चुकी है और इंटीग्रल कोच फैक्टरी (ICF) के हवाले है।

रेलवे के सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। ईटी नाउ से बातचीत में ऑफिसर ने कहा, ‘वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की पहली रेक ICF चेन्नई पहुंच गई है। यहां पर इसे एक तरह से फाइनल टच दिया जा रहा है।’ मालूम हो कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल रन बीते जनवरी में हुआ था। 16 डिब्बे वाली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट को अब भर्राटा भरने के लिए रिसर्च डिजाइन्स एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) की मंजूरी का इंतजार है। साथ ही, रेलवे सुरक्षा संबंधी इसे मंजूरी भी मिलनी है। ट्रेन ने 15 जनवरी को लंबी दूरी का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया था।

540 किलोमीटर की दूरी तक सफल ट्रायल
बोर्ड ने अपने बयान में कहा, ‘भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के परिचालन से पहले आरडीएसओ परीक्षण के विश्लेषण के बाद अंतिम प्रमाण पत्र जारी करेगा। रेलवे सुरक्षा आयुक्त ट्रेन का उसकी अधिकतम गति पर मूल्यांकन करेंगे।’ बोर्ड के अनुसार, विश्वस्तरीय हाई-स्पीड स्लीपर ट्रेन का सपना अब वास्तविकता बन गया है, क्योंकि 16-डिब्बे वाली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट ने मुंबई-अहमदाबाद खंड में 540 किलोमीटर की दूरी तक सफल ट्रायल किया। चेन्नई स्थि आईसीएफ ने 17 दिसंबर 2024 को ही भारत के पहले वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट का निर्माण पूरा कर लिया था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here