मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा है कि भारत संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना अभियानों में सबसे बड़ा योगदानकर्ता बना हुआ है। नई दिल्ली में महिला शांति सैनिकों के पहले सम्मेलन के दौरान विदेशमंत्री ने कहा कि वैश्विक शांति में शांति स्थापना के प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक शांति स्थापना में योगदान देता रहेगा।
इस दौरान विदेश मंत्रालय में सचिव-पश्चिम तन्मय लाल ने कहा कि भारत के पास शांति स्थापना अभियानों का लंबा अनुभव है।
सेना के उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने कहा कि महिला शांति सैनिक शांति स्थापना अभियानों में प्रभावी योगदान देती हैं।
सम्मेलन का विषय है “शांति स्थापना में महिलाएं: वैश्विक दक्षिण का परिप्रेक्ष्य”। दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन विदेश मंत्रालय द्वारा रक्षा मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना केंद्र के सहयोग से किया जा रहा है। सम्मेलन में ग्लोबल साउथ के 35 देशों की महिला शांति सैनिक भाग ले रही हैं।
संयुक्त राष्ट्र का प्रतिनिधित्व शांति अभियान विभाग के अवर महासचिव जीन-पियरे लैक्रोइक्स और संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक क्रिश्चियन सॉन्डर्स द्वारा किया जा रहा है। सम्मेलन में शामिल होने वाली महिला शांति सैनिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in