मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज तीन राज्यों के पांच दिनों के दौरे पर जाएंगी। वे एक मार्च तक बिहार, मध्य प्रदेश और गुजरात की यात्रा पर रहेंगी। पहले दिन आज बिहार के पटना में राष्ट्रपति पटना मेडिकल कॉलेज के शताब्दी समारोह में भाग लेंगी। दूसरे दिन कल राष्ट्रपति मध्य प्रदेश में छतरपुर के गढ़ा में बागेश्वर जन सेवा समिति की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में भाग लेंगी। कल ही वे गुजरात के केवडिया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी और केवडिया में नर्मदा आरती में शामिल होंगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 फरवरी को राष्ट्रपति केवडिया में एकता कौशल विकास केन्द्र का दौरा करेंगी और अहमदाबाद में राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान के 44वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। उसके अगले दिन वे गांधीनगर में नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। उसी दिन राष्ट्रपति भुज में स्मृतिवन भूकंप स्मारक भी जाएंगी। एक मार्च को राष्ट्रपति का यूनेस्को विश्व विरासत स्थल धोलावीरा जाने का कार्यक्रम है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें