मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम पहुंचकर सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगी। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अलावा कई क्रिकेटर,कलाकार और अन्य हस्तियां शामिल होंगी।
सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन श्री बागेश्वर जन सेवा समिति ने छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 23 किलोमीटर दूर गढ़ा गांव में किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नवदंपतियों को अपना आशीर्वाद देंगी। सामूहिक विवाह में शामिल हो रही 251 लड़कियों में से करीब सवा दो सौ लड़कियां आदिवासी, दलित और ओबीसी वर्ग से हैं। इनमें मध्यप्रदेश के साथ उप्र, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड सहित विभिन्न राज्यों की लड़कियां शामिल हैं। राष्ट्रपति का यह दौरा न केवल धार्मिक और सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के प्रयासों को भी गति प्रदान करेगा। इससे पहले 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in