मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मैच आज दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के दो-दो मैच हो चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका ने एक मैच जीता और दूसरा मैच पानी में धुल गया। वहीं इंग्लैंड को पहली जीत की तलाश है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका का पिछला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था, लेकिन इस मैच को जीतकर टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी। दूसरी ओर, शुरुआती दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी इंग्लिश टीम जीत के साथ समापन करना चाहेगी। इंग्लैंड अगर बड़े अंतर से जीता तो टीम अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में क्वालिफाई करा देगी। दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में पांचवीं बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले दोनों ने 4 मैच खेले, 2 दक्षिण अफ्रीका और 2 इंग्लैंड ने जीते। दोनों के बीच ओवरऑल 70 वनडे खेले गए। 34 में इंग्लैंड और 30 में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली। 5 मैच का नतीजा नहीं निकल सका, जबकि 1 मैच टाई रहा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें