कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रजत पदक जीता। महिला क्रिकेट में बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रन से हराया जिसके कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 overs में 8 विकेट पर 161 रन बनाये और भारत को 162 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 19.3 overs में 152 रन पर आल आउट हो गयी और 9 रन से मैच हार गयी।
जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पूरी प्रतियोगिता के दौरान शानदार प्रदर्शन किया।
Image Source : Twitter @BCCIWomen