मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में डेयरी क्षेत्र में निरंतरता और संसाधनों का अधिकतम इस्तेमाल तथा न्यूनतम बर्बादी पर कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे। कार्यशाला सहकारिता मंत्रालय और पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्रालय की नीतियों और पहलों पर केंद्रित होगी, जिसका उद्देश्य पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना आर्थिक विकास सुनिश्चित करते हुए टिकाऊ डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देना है।
कार्यशाला में कई राज्यों में बायोगैस संयंत्रों की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसमें टिकाऊ खाद प्रबंधन मॉडल पर तकनीकी सत्र होंगे, जिसमें डेयरी अपशिष्ट को बायोगैस, संपीड़ित बायोगैस (सीबीजी) और जैविक उर्वरकों में बदलना सिखाया जाएगा।
कार्यशाला के दौरान राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड उद्योग और वैश्विक संगठनों के विशेषज्ञ डेयरी क्षेत्र की बेहतरीन प्रथाओं का विस्तार करने, वित्तपोषण विकल्पों, कार्बन क्रेडिट अवसरों और अपशिष्ट-से-ऊर्जा निर्माण का पता लगाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। कार्यशाला में डेयरी फार्मिंग को और अधिक कुशल बनाने में उन्नत प्रौद्योगिकी की भूमिका पर विचार किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in