ताइवान के निकट चीन के सैन्य अभ्यासों को अमरीका ने गैर-जिम्मेदाराना और यथास्थिति में बदलाव लाने का प्रयास बताया है। अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाईट हाऊस के प्रवक्ता के हवाले से मीडिया सूत्रों ने खबर दी है कि अमरीका चीन की गतिविधियों को तनाव बढ़ाने वाला कदम मानता है।
चीन लगातार अमरीकी स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे के बाद से ताइवान के आसपास सैन्य अभ्यास कर रहा है।
व्हाईट हाऊस के प्रवक्ता ने कहा कि चीन का यह कदम उकसाने वाली कार्रवाई है। इससे तनाव बढ़ने और ताईवान की शांति-स्थिरता को खतरा पंहुचने का जोखिम है।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @WhiteHouse